
धनबाद : अनुकंपा पर नियोजन की मांग को लेकर झमाडा प्रबंधन के खिलाफ बेरोजगार सैंकड़ो युवकों ने झमाडा कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया। झामाड़ा के अनुकम्पा कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि इस बार मांगें पूरी नहीं हुई तो आगे और भी उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। अनुकम्पा कर्मचारियों ने बताया कि यह लड़ाई 503 दिन से चलती आ रही है लेकिन ना ही झमाडा प्रबंधन सुन रहा है और ना ही सरकार सुन रही है। पिछले बार धरने और भूख हड़ताल पर बैठे थे तब प्रबंधन से बात हुई थी और 1 महीने का आश्वासन दिया गया था लेकिन 1 महीने बीत जाने के बावजूद भी प्रबंधन या सरकार की ओर से कोई आश्वासन नहीं मिला।
