
धनबाद : 7 दिन पहले बच्चे को जन्म देने वाली सरायढेला सुगियाडीह की एक महिला का शव सहयोगी नगर राजाबांध तालाब में गुरुवार की सुबह मिलने से सनसनी पैल गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने शव को बाहर निकाला। शव को पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि मृत महिला का नाम शिल्पी कुमारी है। जिसने एक सप्ताह पूर्व एक बेटे को जन्म दिया है। उसका पति कोलकाता में कार्यरत है। परिजनों का कहना है कि बुधवार की देर रात वह बगैर बताये घर से निकली। कापी देर तक जब वह नहीं लौटी तो खोजबीन शुरू की गई मगर उसका कुछ पता नहीं चला। पुलिस मामले की हर बिंदू पर जांच कर रही है। पुलिस महिला के पति के आने का इन्तजार कर रही है। उसके बयान के बाद ही कारणों का पता चल सकेगा।
