धनबाद के विभिन्न सडकों के किनारे दुकान लगा रहे दुकानदारों को नगर निगम ने जल्द से जल्द कोहिनूर मैदान स्थित बनाई गई वेडिंग जोन में जाने को कहा है, आज निगम की टीम डीआरएम चौक के पास दुकानदारों को वेडिंग जोन में जाने की हिदायत दी है आपको बता दें की पिछले दिनों इस खबर को हमने प्रमुखता से दिखाया था जिसके बाद निगम के अधिकारीयों ने इसपर करवाई की है वही जिस दुकानदारों ने अभी तक नए बने वेडिंग जोन में दुकान मिलने के बाद भी दुकान सड़क पर लगा रहे है, वैसे दुकानदारों की दुकान को रद्द कर दूसरे को एलॉट कर दिया जाएगा हालांकि कई दुकानदार वेडिंग जोन में दुकान लगाना सुरु कर दिए वही निगम के अधिकारी डीआरएम चौक के पास कई दुकानदारों को समझा कर भेजा । वही कहा दुकानदारों की जो भी समस्या है उसे जल्द दूर कर दिया जाएगा वही कुछ दुकानदार ने दुकान एलॉट नही होने की बात कही है वैसे दुकानदारों भी दुकान देने की बात कही है । वही कल से अगर वेंडिंग जोन में दुकान नहीं लगाते हैं और सड़क किनारे दुकान लगाते पाए जाने पर 5 हजार का जुर्माना वसूल जायेगा ।
