
धनबाद : 99 फाउंडेशन की ओर से जरूरतमंदों के बीच भोजन का वितरण किया गया। मेमको मोड़ स्थित 99 ग्रुप ऑफ कंपनीज के कार्यालय परिसर में आज सैकड़ों लोगों को हर शनिवार की तरह भोजन वितरित किया गया। इस बार फाउंडेशन के सदस्यों ने जरूरतमंदों के बीच खुद अपने हाथों से भोजन वितरित किया। 99 फाउंडेशन के इस पहल की लोग सराहना कर रहे हैं। भोजन करने पहुंचे लोगों ने 99 फाउंडेशन को उनके इस प्रयास के लिए धन्यवाद दिया । फाउंडेशन के संस्थापकों ने बताया कि उनका लक्ष्य धनबाद में रहने वाले लोगों की मदद करना है। इसके लिए वे निरंतर इस दिशा में अपना काम जारी रखेंगे।
