99 फाउंडेशन की ओर से जरूरतमंदों के बीच भोजन का वितरण किया गया। मेमको मोड़ स्थित 99 ग्रुप ऑफ कंपनीज के कार्यालय परिसर में आज सैकड़ों लोगों को हर शनिवार की तरह भोजन वितरित किया गया। फाउंडेशन के सदस्यों और 99 के कस्टमरों ने जरूरतमंदों के बीच खुद अपने हाथों से भोजन वितरित किया। 99 फाउंडेशन के इस पहल की लोग सराहना कर रहे हैं। भोजन करने पहुंचे लोगों ने 99 फाउंडेशन को उनके इस प्रयास के लिए धन्यवाद दिया । फाउंडेशन के संस्थापकों ने बताया कि निरंतर इस दिशा में काम किया जा रहा है कि लोगों को पौष्टिक खाना मिले।
