धनबाद बीसीसीएल कोलियरी कोलडम्प में वर्चस्व को लेकर एक बार फिर हिंसक झड़प और फायरिंग की घटना हुई है। ताजा मामला धनसार थाना क्षेत्र के बीसीसीएल बस्ताकोला डंप में ट्रक लोडिंग को लेकर दो गुट आमने सामने हो गए है। आचनक ट्रक लोडिंग के दौरान एक पक्ष के द्वारा फायरिंग शुरू कर दिया गया। जिससे मौके पर भगदड़ मच गया। मजदूर इधर उधर भागने लगे। दोनों पक्ष एक दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया। बस्ताकोला कोलडंप रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। सूचना पाकर मौके पर पुलिस और सीआईएसएफ पहुची है । स्थिति तनावपूर्ण होने को लेकर पूरे कोलडंप में पुलिस बल तैनात कर दिया गयं है।

