
निरसा : ईसीएल के मुग्मा क्षेत्र अंतर्गत श्यामपुर बी कोलियरी में बीसीकेयू के बैनर तले कोलियरी कर्मचारियों ने काम बाधित करते हुए सोमवार की सुबह कार्यालय में ताला जड़ दिया। प्रर्दशनकारियों ने कहा कि कोल कर्मियों के रिटायर हुए चार वर्ष हो चुके हैं पर उन्हें अब तक उनको ग्रेजुएटी का भुगतान नहीं किया गया है। इसके अलावा लगभग एक सौ कोल कर्मी हैं जो कि अपने निजी आवास में रहते हैं पर प्रबंधन उनका हाउस रेंट काट रहा है। बीसीकेयू के मुग्मा क्षेत्र के अध्यक्ष आगम राम तथा रामजी यादव सहित सभी यूनियन के सदस्यों ने प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पर्सनल मैनेजर एमडी दानिश पर मनमानी करने का आरोप लगाया। कोलियरी प्रबंधन ने आज ही सारे मामलों को निपटा देने की बात कही इसके बाद आंदोलन समाप्त हुआ।
