
निरसा के ईसीएल के मुग्मा क्षेत्र अंतर्गत बैजना कोलियरी के 31 नंबर खदान के कार्यालय के समीप परिसर में बी सीकेयू के बैनर तले यूनियन के कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना दिया और कोलियरी का कामकाज पूरी तरह से ठप कर दिया। यूनियन के पदाधिकारियों का आरोप है की वर्तमान में कई कोल कर्मियों के पेमेंट स्लिप जिसके आधार पर उनको वेतन का भुगतान किया जाता है उनमें भारी गड़बड़ी देखने को मिली है । कई ऐसे कोल कर्मी है जिनका 26 दिन कार्य करने के बावजूद उनके पेमेंट स्लिप में 15 दिन के अनुपस्थिति दर्ज कराते हुए 11 दिन का वेतन भुगतान किया गया । इसके साथ ही कई ऐसे बकाया भुगतान है जिसको लेकर कोल कर्मी आए दिन कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं बावजूद इसके भुगतान नहीं हो रहा है । बंदी कर रही यूनियन के सदस्यों ने कहा कि प्रबंधन तत्काल सभी मांगों को पूरा कर कागजी गड़बड़ियों का निपटारा करे नहीं तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा ।
