
निरसा
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कुमारधुबी स्टेशन के यात्रियों को बेहतर सुविधा मिले इसके लिए सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, शौचालय, लिफ्ट और एस्केलेटर जैसी सुविधाएं जल्द उपलब्ध होगी। अमृत भारत स्टेशन योजना से जुड़ने वाले धनबाद मंडल में आने वाले कुल 15 स्टेशन शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धनबाद, और कुमारधुबी समेत 508 स्टेशनों के आधुनिकीकरण की ऑनलाइन आधारशिला रखी। इस योजना के तहत कुमारधुबी स्टेशन के लिए 17 करोड़ की राशि आवंटित की गई है।
