
निरसा : चिरकुंडा स्थित बैंक ऑफ इण्डिया की शाखा में बुधवार को अहले सुबह लगभग तीन बजे आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। बैंक से धुंआ उठता देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और अपने स्तर से आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी। ग्रामीणों की तत्परता के कारण आग विकराल रूप लेने से पहले ही बुझा दी गई। बताया जाता है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी। पुलिस ने आग लगने की सूचना बैंक के कर्मियों को दी। बैंक कर्मियों का कहना था कि समय रहते ही आग पर काबू पा लिया गया अन्यथा काफी नुकसान होता।
