
निरसा : राउंड टेबल इंडिया एवं मारबाड़ी युवा मंच चिरकुंडा शाखा द्वारा रविवार सुबह बाल कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा में चिरकुंडा,कुमारधुबी,बराकर व आस पास के सैकड़ो बच्चों ने हिस्सा लिया। बाल कांवड़ यात्रा में 2 वर्ष से 15 वर्ष के बच्चों ने हिस्सा लिया। यात्रा का शुभारंभ बराकर नदी घाट से पुरोहित द्वारा पूजा अर्चना एवं कावड़ में जल भरकर किया गया। सभी बच्चे भगवान शिव की भेषभूषा में नजर आए। जैसे ही यात्रा बराकर नदी से निकली सभी बोल बम के नारे लगाते हुए आगे बढ़ने लगे। यात्रा के सामने डीजे में भक्ति गीत एवं भगवान शिव को सजा कर आगे आगे ले जाया जा रहा था। उसके पीछे पीछे सभी नाचते गाते ऊपर बाजार स्थित शिव मंदिर पहुंचे। जहां सभी बच्चों ने भगवाव शिव पर जल चढ़ाया। इस मौके पर राउंड टेबल इंडिया के अध्यक्ष आकाश बंसल एवं मारबाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने बताया कि यह लगातार दूसरा वर्ष मनाया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि आज के बच्चे अपने सनातन धर्म से दूर होते जा रहे है। इन्हें धर्म के बारे में जायदा से जायदा जानकारी हो। इस मौके पर मारवाड़ी युवा मंच के चिरकुंडा अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, प्रणव गढ़याण, प्रतीक चौधरी,विपुल शर्मा,मोहित खरकिया,तुषार अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे।
