
निरसा के गोपालगंज मोड़ के समीप बन रहे लॉजिस्टिक पार्क के काम को बुधवार को निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने बंद कराया। सैकड़ों ग्रामीणों के साथ पूर्व विदायक वहां पहुंचे थे। 35 एकड़ में बन रहे लॉजिस्टिक पार्क के बीच से गुजरने वाले एक रास्ते को लेकर ग्रामीणों के साथ विवाद है। उक्त रास्ते से लगभग दर्जनों गांव मुख्य सड़क से जुड़े हुए हैं जिसको लॉजिस्टिक पार्क के निर्माण में बंद किया जा रहा है। पूर्व विधायक ने कहा कि यह सड़क काफी पुरानी है। उन्होंने पार्क का निर्माण कर रही कंपनी से कहा कि पहले ग्रामीणों के लिए एक अतिरिक्त सड़क मुहैया करवाए फिर अपना काम करे।
