
निरसा : सिटीजन फाउंडेशन रांची द्वारा संचालित चिरकुंडा उप स्वास्थ्य केंद्र का खस्ताहाल संचालन एवम केंद्र में काम कर रहे कर्मी द्वारा काम सही ढंग से नही किए जाने की शिकायत पर राज्य सरकार के निर्देश पर चार लोगो की एक टीम एडीएम लॉ एंड आर्डर के नेतृत्व में धनबाद सिविल सर्जन आलोक विश्वकर्मा के साथ चिरकुंडा पहुंची जहां टीम ने पहुंचकर वहां तैनात डाक्टर शशिभूषण सिंह के साथ साथ बाकी कर्मियों से बात कर पूरे मामले को समझने का प्रयास किया . इस दौरान वहां काम कर रहे कर्मियों को पिछले सात माह से वेतन फाउंडेशन द्वारा नही दिए जाने से नाराज टीम को कर्मियों का विरोध का सामना करना पड़ा .जांच के दौरान यह बात सामने आई की 2020 से चिरकुंडा उप स्वास्थ्य केंद्र सिटीजन फाउंडेशन रांची द्वारा संचालित किया जा रहा है इधर पिछले सात माह से डाक्टर समेत सभी कर्मियों को वेतन भुगतान नहीं किया गया है जिससे नाराज कर्मियों ने काम करना बंद कर दिया है ऐसी परिस्थिति में क्षेत्र के मरीज बेहाल है .इधर मीडिया से बातचीत के क्रम में सिविल सर्जन धनबाद आलोक विश्वकर्मा ने बताया की राज्य सरकार के निर्देश पर एडीएम लाँ एंड आर्डर के नेतृत्व में टीम यहां जांच को पहुंची है जांच कर प्रतिवेदन सरकार को सौंपने का काम करेगी
