निरसा : बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के बैनर तले यूनियन के सदस्यों ने ईसीएल के मुग्मा क्षेत्र अंतर्गत सभी कोलियरियों का उत्पादन पूरी तरह से ठप कर दिया । मामला है ईसीएल कर्मियों द्वारा किए गए पूर्व में इलेक्शन ड्यूटी का भुगतान ईसीएल प्रबंधन द्वारा अभी तक कर्मियों का नहीं किया गया है । इस मामले में विगत 4 जुलाई को पूर्व विधायक अरूप चटर्जी के द्वारा ईसीएल प्रबंधन से वार्ता हुई पर कोई सकारात्मक पालना नहीं निकलने के बाद गुरुवार की सुबह पूरे मुग्मा क्षेत्र अंतर्गत सभी कोल्यारियो को बंद कर कोयला उत्पादन को पूरी तरह से ठप कर दिया गया ।
