पालाजोरी : बारिश के साथ ही जहां लोगों गर्मी से राहत मिली है, वहीं किसानों के चेहरे भी खिल उठे हैं। बारिश के साथ ही किसान खेती की तैयारी में जुट गए हैं। किसान खेत को तैयार करने में जुट गए हैं। पालोजोरी में किसान प्रतिदिन सूर्योदय से पूर्व हल-बैल व उपकरण लेकर अपने खेत तैयार करने के लिए निकल पड़ हैं। कृषि विज्ञानी शशांक शेखर ने बताया कि हाइब्रिड धान का बिचड़ा गिराने का समय है अभी भी 15 दिन बचा हुआ है। जुताई करने व धूप निकलने पर मिट्टी के कीटाणु खत्म हो जाएंगे। सब्जी में बैंगन, भिंडी, कद्दू, नेनुआ व मिर्च की खेती का अनुकूल समय है।
