
पालोजोरी के खागा थाना ने आज अवैध कोयला की ढुलाई करने वालों पर कार्रवाई की है। थाना क्षेत्र के घोड़ादाहा व धावा से अवैध कोयले का परिवहन करते हुए कुल 10 मोटरसाइकिल व 13 साइकिल को 47 क्विंटल कोयले के साथ जब्त किया है।खागा पुलिस ने कोयले को ट्रैक्टर में लोड कर सुरक्षार्थ थाना परिसर में लाकर रखा गया है। कोयले की अवैध ढुलाई करने वाले लोग साइकिल एवं मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गए। इन सभी को चिह्नित कर इनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
