
पालोजोरी : सावन माह की दूसरी सोमवारी को क्षेत्र के शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। चितरा कोलियरी के प्रसिद्ध दुखिया बाबा मंदिर में आज सुबह से सावन की दूसरी सोमवारी की पूजा करने चितरा कोलियरी सहित दूर दराज से भक्त पहुँच रहे थे। ऐसा माना जाता है कि दुखिया बाबा मंदिर पहुँचते ही भक्तों के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। भक्त सुकुमार मंडल व विकास कुमार ने बताया कि दुखिया बाबा की महिमा दूर दूर तक फैली हुई है। सावन महीने में यहाँ शिवभक्तों का हुजूम उमड़ पड़ता है।
