
सारठ विधायक ने उपलब्ध कराया व्हीलचेयर
दिव्यांगों की जांच के लिए लगे मेगा कैंप – रणधीर
पालोजोरी, देवघर : सारठ में विधायक रणधीर सिंह ने क्षेत्र के एक दिव्यांग के परिजनों द्वारा मांग किये जाने के बाद अपने आवासीय कार्यालय में उक्त दिव्यांग को व्हीलचेयर उपलब्ध कराया। विधायक ने बताया कि जिला प्रशासन को निर्देश दिया गया है कि दिव्यांगों की जांच के लिए मेगा कैम्प का आयोजन किया जाए, ताकि सही मायने में शत प्रतिशत दिव्यांगों की पहचान हो और उन्हें प्रावधान के अनुसार सभी सरकारी सुविधाएं मिल सके।
