
पालोजोरी : जल्द ही पालोजोरी के विद्युत उपभोक्ताओं को महारो ग्रिड और पालोजोरी सब स्टेशन के बीच अक्सर होने वाले फॉल्ट से निजात मिलेगी। पालोजोरी सब स्टेशन को चितरा पॉवर ग्रिड से जोड़ने का काम तेजी से चल रहा है। पोल गाड़ने का काम लगभग पूरा हो चुका है, साथ ही तार खींचने का काम भी चल रहा है। सारठ विधायक रणधीर सिंह ने कार्य का निरीक्षण कर एजेंसी को जल्द से जल्द काम पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जल्द ही पालोजोरी सब स्टेशन को चितरा पॉवर ग्रिड से जोड़ दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि पालोजोरी को चितरा और महारो, दोनों ही ग्रिड से बिजली मिलती रहेगी।
