पालोजोरी : सावन की पहली सोमवारी को लेकर पालोजोरी और जरमुंडी प्रखण्ड की सीमा पर स्थित जामधारा में बाबा योगेश्वरनाथ मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। पालोजोरी और जरमुंडी प्रखण्ड के दर्जनों गांवों से श्रद्धालुओं ने पहाड़ी पर स्थित शिवालय में पूजा अर्चना की। जामधारा पहुँचे श्रद्धालु विकास दे ने बताया कि योगेश्वर नाथ की महिमा दूर-दूर तक फैली हुई है। यहाँ सच्चे मन से मांगी मुराद जरूर पूरी होती है। उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से यहाँ के सौंदर्यीकरण की मांग की है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से बाबा योगेश्वरनाथ मंदिर की प्रसिद्धि बढ़ी है, उसके अनुसार यहां सुविधाएं बहाल नहीं हो पाई हैं।
