पालोजोरी : बीडीओ शिवाजी भगत ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 लियाकत के साथ आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का उद्घाटन बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाकर किया। बीडीओ ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मियों को अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाने के लिए प्रेरित किया। वहीं डॉ0 लियाकत ने बताया कि पालोजोरी में कुल 122 पोलियो बूथ बनाये गए हैं। प्रत्येक बूथ पर दो वैक्सिनेटर लगाए गए हैं, जबकि 21 पर्यवेक्षक मॉनिटरिंग का काम देख रहे हैं। आज बूथों पर पोलियो ड्रॉप पिलाई जाएगी और कल और परसों छूटे हुए बच्चों को डोर टू डोर जाकर दवा पिलाई जाएगी। मौके पर डॉ0 जावेद, डॉ0 वरुण मंडल, डॉ0 स्मिता पुष्पांजलि, डॉ0 सविता साहा आदि मौजूद थे।
