पालोजोरी : बीडीओ शिवाजी भगत ने पालोजोरी और भुरकुंडी पंचायत में किये गए मनरेगा योजनाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण में कई खामियां सामने आईं। कई योजनाएं बीडीओ को धरातल पर ऐसी मिली, जिसमें काम ही नहीं हुआ है और ऐसी योजनाओं में कहीं मजदूरी, तो कहीं मैटेरियल की राशि की निकासी कर ली गई है। निरीक्षण के दौरान ही ऑन द स्पॉट बीडीओ ने कई योजनाओं को रद्द कर दिया। कई योजनाओं में राशि की रिकवरी के निर्देश दिए हैं। बीडीओ ने पालोजोरी पंचायत के रोजगार सेवक राजेश रंजन को पंचायत से हटाते हुए मनरेगा कोषांग में ट्रांसफर कर दिया है। पंचायत के कम्प्यूटर ऑपरेटर रजत पोद्दार को भी हटा दिया है।
