
पालोजोरी में पिछले 7 जुलाई को बीडीओ शिवाजी भगत द्वारा ग्राम पंचायत भुरकुंडी में मनरेगा की 13 योजनाओं की जांच के बाद 10 योजनाओं पर कार्रवाई की गई है। पंचायत की कार्यकारी एजेंसी पर 4 योजनाओं पर बरती गई अनियमितता पर 2 लाख, 65 हजार रुपये की रिकवरी के आदेश दिए गए हैं। रिकवरी की राशि 3 दिनों के अंदर प्रखण्ड नजारत में जमा करने के आदेश दिए गए हैं। वहीं 2 योजनाओं के लिए निकासी की गई 2 लाख, 20 हजार व 740 रुपये को लेकर शो कॉज़ करते हुए वरीय अधिकारी को रिपोर्ट भेजने की बात कही गई है। जानकारी हो कि पिछले 7 जुलाई को बीडीओ ने भुरकुंडी पंचायत में मनरेगा के 13 योजनाओं की जांच की थी। जांच में बीडीओ ने पाया कि बगैर काम हुए मजदूरी या मैटेरियल मद में राशि की निकासी हो गई है, जो मनरेगा अधिनियम का खुले तौर पर उल्लंघन है। बीडीओ के इस कार्रवाई के बाद मनरेगा से जुड़े कर्मियों में हड़कंप मच गया है।
