
पालोजोरी पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों को लेकर एलर्ट जारी किया है। पालोजोरी पुलिस द्वारा जारी एलर्ट के अनुसार पालाजोरी थानाक्षेत्र में तीन व्यक्ति सफेद रंग की ऑल्टो कार, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर 4371 है में घूम रहे हैं। ये लोग निमंत्रण देने के नाम पर लोगों के घर में घुसते हैं व घर की रेकी करते हैं। सभी लोग संन्यासी के वेश में हैं। इनके द्वारा कभी भी अपराध को अंजाम दिया जा सकता है। सभी लोगों की सतर्क रहने के लिए कहा गया है व ऐसे लोगों को देखे जाने पर अविलंब पुलिस को सूचना देने की अपील की गई है। अनजान लोगों को घर में प्रवेश देने के लिए मना किया गया है।
