पालोजोरी : मुम्बई पुलिस ने पालोजोरी से सायबर अपराध के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पालोजोरी पुलिस के सहयोग से मुम्बई के बोरीवली थाने से पहुँचे सब इंस्पेक्टर कल्याण दिनकर पाटिल की टीम ने पालोजोरी के माथाडंगाल और बरदडूबा से समसुद्दीन, कलाम और हुसैन को गिरफ्तार किया है। आज मेडिकल टेस्ट के बाद मुम्बई पुलिस तीनों आरोपियों को अपने साथ मुंबई ले जाने के लिए निकल पड़ी। सब इंस्पेक्टर पाटिल ने बताया कि बोरीवली थाना में मुम्बई के हरचंद राम गोदरा ने अपने साथ 2 लाख रुपये की ठगी का मामला दर्ज कराया था। केवाईसी अपडेट करने के नाम पर फोन कर उसके साथ ठगी की गई थी। इसी मामले की जांच के लिए वे पालोजोरी पहुँचे थे और तीनों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास 14 मोबाइल व कई सारे सिमकार्ड मिले हैं, जिसमें से 5 -6 फोन आईफोन के हैं।
