स्कूल की तरफ वापस अभियान पर आज प्रखण्ड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। बीईईओ कैलाश मरांडी ने अभियान के बारे में कहा कि सभी के सहयोग से स्कूलों में बच्चों के ड्रॉपआउट को पूरी तरह से रोकना है। शत प्रतिशत नामांकन के बाद बच्चों के ठहराव पर काम करने की जरूरत है। बीडीओ ने कहा कि 20 दिनों के इस अभियान में जल प्रबंधन, स्वच्छता, किचन गार्डन, कचरा प्रबंधन को लेकर भी बच्चों व अभिभावकों को जागरूक करना है।
