
पालोजोरी : चुनाव आयोग के निर्देश पर 21 जुलाई से 21 अगस्त तक विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम चलेगा। इसको लेकर आज प्रखण्ड सभागार में बूथ लेवल ऑफिसर के रूप में काम कर रही आंगनबाड़ी सेविका और सहिया को पुनरीक्षण के कार्यों को विस्तार से बताया गया। प्रखण्ड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ शिवाजी भगत ने सीडीपीओ कुमारी ऋतु की मौजूदगी में कहा कि बीएलओ का कार्य बड़ी जिम्मेदारी की होती है। वे सीधे चुनाव आयोग के प्रतिनिधि होते हैं। अपने मतदान केंद्र क्षेत्र में उन्हें डोर टू डोर जाकर मतदाताओं का सत्यापन करना है। सभी योग्य लोगों के फॉर्म 6 भरने हैं। साथ ही फॉर्म 7, फॉर्म 8 और फॉर्म 8 ए पर भी उतनी ही गंभीरता से काम करने हैं। वहीं बीएलओ के कार्यों का निरीक्षण सह सहयोग पर्यवेक्षक को करना है। मौके पर लेडी सुपरवायजर पूनम, सलाउद्दीन आदि मौजूद थे।
