देवघर के चितरा थाना के कुकराहा में बीते दिनों पूर्व मुखिया रमेश चंद्र सिंह के यहाँ हुई डकैती कांड का खुलासा आज सारठ के एसडीपीओ धीरेंद्र नारायण बंका ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया। डकैती व मारपीट को लेकर कांड संख्या 44/23 के तहत दर्ज मामले में फिरोज अंसारी, मुस्लिम अंसारी व मो0 मोबिन अंसारी को गिरफ्तार किया गया है। एसडीपीओ ने बताया कि फिरोज अंसारी का लंबा क्राइम बैकग्राउंड रहा है। सीसीए के तहत कार्रवाई की मांग की गई है।
