
बलियापुर : बायोमेट्रिक्स हाजिरी बनाने मे हो रहे गड़बड़ी को लेकर कुईयां कोलियरी के मजदूरों ने आज संयुक्त मोर्चा के बैनर तले बीसीसीएल के कुईयां कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उपस्थित नेताओ ने कहा कि बायोमेट्रिकस हाजिरी बनाने मे हर माह चार पाच दिन का हाजिरी छूट रहा है। शिकायत करने पर प्रबंधन कहता है कि अगले माह वाला वेतन मे जोड़कर दे दिया जाएगा। लेकिन अगले माह मे भी पैसा नही मिलता है। इसलिए हमलोग बायोमेट्रिकस हाजिरी नही बनायेंगे। वही इस विरोध प्रदर्शन के बाद मजदूरों से बीसीसीएल के कुइयां कोलियरी प्रबंधन ने वार्ता की जिस पर प्रबंधन ने कहा कि जांच करायी जा रही है। जिनका भी हाजिरी छूटा है उसका पैसा मिल जायेगा, कोयला भवन को खबर किया गया है। वही आज के इस विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में तुलसी रवानी,प्रभाष सिह,शिव शंकर महतो सहित कई लोग शामिल थे।
