बाघमारा थाना अंतर्गत डुमरा पोस्ट ऑफिस के समीप एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर मुर्गा दुकान में घुस गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑल्टो कार हजारीबाग बरकट्टा से चास की ओर जा रहा था तभी असंतुलित होकर डुमरा पोस्ट ऑफिस के समीप मुर्गा दुकान में जा घुसा। कार की रफ्तार इतनी तेज थी की कार अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया हादसा के दौरान कार की एयर बैग खुलने से कार चालक बाल बाल बचे गए है। वहीँ सूचना पाकर बाघमारा पुलिस घटना स्थल पहुंची। पुलिस ने कार अपने कब्जे में कर वाहन चालक से पूछताछ कर रही है।
