बाघमारा के कतरास थाना अंतर्गत छाताबाद में टोटो के चार्जर चोरी को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया, देखते ही देखते इस विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। घटना में दोनों पक्षों से जमकर लाठी डंडे चले साथ ही पत्थरबाजी भी हुई। इसी दौरान बमबाजी में दर्जनों लोगों के घायल होने की भी बात कही जा रही है। घायलो को स्थानीय नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। विवाद का कारण ई रिक्शा के चार्जर चोरी से जुड़ा बताया जा रहा है। वहीँ इस घटना में पुलिस की ततपरता देंखने को मिली। मौके पर बड़ी मात्रा में पुलिस बल पहुँचकर स्थिति को नियंत्रण करने में जुट गई।

