
बाघमारा : एक दिवसीय निःशुल्क कैंसर जागरूकता शिविर का आयोजन झारखण्ड कैंसर सेंटर राँची, श्री कृष्णा मातृ सदन कतरास एवं धनबाद ऑब्स एंड गायनी सोसाईटी के संयुक्त तत्वाधान श्री कृष्णा मातृ सदन, रानी बाजार कतरास में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ सौरव कुमार, डॉ अमर प्रेम, डॉ गायत्री सिंह, डॉ शिवानी झा, डॉ नेहा प्रियदर्शिनी, डॉ विश्वनाथ चौधरी, विजय कुमार झा आदि ने सयुक्त रूप दीप प्रज्वलित कर किया गया, शिविर में कैंसर जागरूकता स्क्रीनिंग, ब्रेस्ट कैंसर, सरभाईकल कैंसर सहित अन्य सभी प्रकार जाँच मुफ्त में की गई। इस शिविर में कुल 60 मरीजों का मुफ्त में स्क्रीनिंग टेस्ट, कोलोकोस्कोपी एवं ब्रेस्ट से सम्बंधित जाँच की गई। जिसमें चार मरीज में कैंसर के लक्षण पाए गए। शिविर में उपस्थित डॉ सौरव कुमार ने मरीजों को सम्बोधित करते हुये कहा कि कैंसर कोई बड़ी बीमारी नहीं है यदि इसका ईलाज सही समय पर किया जाय वह ठीक हो सकता है।
