झरिया : उचित मजदूरी भुगतान, आई कार्ड, सेफ्टी, वीटीसी ,मेडिकल सुविधा सहित विभिन्न मांगों को आज सेल के तासरा परियोजना में देवप्रभा आउटसोर्सिंग कम्पनी में कार्यरत मजदूरों ने चक्का जाम कर दिया। इस दौरान मजदूरों ने जमकर नारेबाजी भी की। मजदूरों ने बताया कि पिछले कई महीनों से हमलोग निम्नलिखित सुविधा की मांग कर रहे है इसको लेकर बैठक भी हुई थी जिसमे हमलोगो की मांगो को पूरा करने का आस्वाशन भी दिया गया था लेकिन अभी तक हमारी मांगो को पूरा नही किया गया जिसके बाद मजबूर होकर हमलोगो को आज परियोजना का चक्का जाम करना पड़ा है । जब तक प्रबंधन हमारी मांगो को नही मानेगा तब तक हमलोग परियोजना का चक्का जाम रखेगे
