बाघमारा के तेतुलमारी थाना अंतर्गत दशवीं की छात्रा को शिक्षिका द्वारा थप्पड़ मार और तिरस्कृत किये जाने से आहत होकर आत्महत्या किये जाने के मामले में पूर्व मंत्री सह चंदनकियारी विधायक अमर बाउरी पीड़ित परिवार से मिलने तेतुलमारी पहुँचे।मृतिका की।मां से मिलकर उनका ढाढस बंधाया।साथ ही उन्हें न्याय दिलनर के लिए हर कदम पर साथ देने का आश्वासन भी दिया।वहीँ पत्रकारों से बातचीत के दौरान अमर बाउरी ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि को मान्यताओं को मानते हुए सभी वर्ग के लोग जीवन निर्वहन कर रहे हैं।वहीं सिर्फ बिंदी लगाने जैसे मामले में एक दलित बच्ची को प्रताड़ित और अपमानित करना यह कहाँ का अनुशासन है।साथ ही यह भी कहा को आये दिन अंग्रेजी माध्यम या फिर मिशनरी पद्धति के स्कूलों से सभ्यता को आघात पहुँचाने जैसे कई मामले सामने आ रहे हैं।यही बात तेतुलमारी के इस स्कूल में भी देखने को मिला है।वहीँ यह भी कहा को पीड़ित परिवार के इस विकट परिस्थिति में राज्य सरकार और स्थानीय सांसद- विधायक को इनके साथ खड़ा होना चाहिए।साथ ही पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के क्लियर सड़क पर उतरे सभी वर्ग के लोगों की अमर बाउरी ने सराहना की है।साथ ही कहा कि प्रशासन भी इस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई करे अन्यथा इस मुद्दे कप विधानसभा में भी उठाया जायेगा साथ ही सड़क से सदन तक की लड़ाई लड़ी जाएगी।
