
बाघमारा के माटीगढ़ कन्वेयर बेल्ट के एंगल में गमछा से फंदा लगा कर माटीगढ़ निवासी 22 वर्षीय चंदन ठाकुर ने आत्महत्या कर ली। मृतक मजदूरी करता था। घटना की सूचना पा कर बाघमारा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई। मृतक के भाई हेमलाल कुमार ठाकुर ने बताया कि मृतक शादीशुदा नही था और यहां रह कर मजदूरी का काम करता था। उसका मानसिक संतुलन भी ठीक नही था और नशा भी बहुत करता था। इससे पूर्व भी आत्महत्या का प्रयास कर चुका था, बार-बार आत्महत्या करने की बात करता था।
