
बाघमारा : कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन और झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में बाघमारा के मालकेरा स्थित बीटीएम हाईस्कूल प्रांगण में बाल विवाह मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया।आयोजन में मुख्य रूप से ट्रस्ट के जिला समन्वयक नईमुद्दीन अंसारी,सचिव हलीमा एजाज सहित कई पदाधिकारी उपस्थित हुए। कार्यक्रम के माध्यम से स्कूल के बच्चे-बच्चियों को बाल विवाह उन्नमूलन सम्बंधित के विषयों पर जानकारी दी गयी।साथ ही भारत के माथे से बाल विवाह जैसा बदनुमा दाग को मिटाने के लिए देशव्यापी इस अभियान में शामिल होने का आह्वान भी किया।
