
बाघमारा
राज्य सरकार के निर्देश पर 15 जुलाई से 20 जुलाई तक प्रखंडस्तरीय बीएलओ के प्रशिक्षण हेतु बैठक आयोजन किया जाना है। इसी संदर्भ में बाघमारा बीडीओ सुनील कुमार प्रजापति की अगुवाई में बैठक आयोजित की गई। जिसमें बाघमारा के सभी बीएलओ सहित प्रखंडस्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे। 21 जुलई से 21 अगस्त तक मतदाता पुनरीक्षण सर्वे से सम्बंधित प्रशिक्षण उपस्थित बीएलओ को दिया गया। खासतौर पर सर्वे से सम्बंधित रजिस्टर के साथ व्यवहारिक रूप से आज का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही बीएलओ द्वारा प्रस्तुत की प्रश्नों का भी समाधान किया गया। आगामी 17 अक्टूबर से प्रारंभ होनेवाला मतदाता सर्वेक्षण को लेकर ही यह प्रक्रिया की जा रही है, ताकि सर्वेक्षण के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो।
