
बाघमारा के तेतुलमारी थाना अंतर्गत खास सिजुआ स्थित माँ वत्सला भवानी पूजन परिसर में आज चौहान समाज की एक अहम बैठक आयोजित की गई।जिसमें समाज से जुड़े कई गणमान्य उपस्थित हुए। समाज के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारीगण भी इस बैठक में भाग लिया। बाघमारा जेएमएम प्रखण्ड उपाध्यक्ष हरेंद्र चौहान की अध्यक्षता में कई विषयों पर चर्चा की गई। खासकर चौहान समाज की कुलदेवी माँ वत्सला भवानी के इस प्रांगण को विकसित करते हुए माता के पूजन स्थल पर माता का भव्य मंदिर निर्माण करने को लेकर समाज के सभी उपस्थित लोगों ने अपनी राय दी। सभी ने मंदिर निर्माण का संकल्प लेते हुए कोयलांचल में इस जगह खास पहचान देने की बात कही।
