बाघमारा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लुतीपहाड़ी चौक के समीप सड़कमार्ग पर गुजर रहे अवैध लोहा लदा टेम्पो को पकड़ा। साथ ही टेम्पो सवार तीन महिला एवं दो पुरूष को भी हिरासत में लिया। बताते चलें कि विगत दिनों भी टेम्पू के माध्यम से ब्लॉक टू क्षेत्र के 14 नंबर हाजिरी घर के समीप से बीसीसीएल का लोहा कटिंग कर ले जाते देखा गया था। साथ ही इससे जुड़ी सूचना भी लगातार मिल रही थी। बताया जाता है कि अवैध लोहा टेम्पू में लोड कर दिनदहाड़े बरोरा थाना क्षेत्र स्थित शास्त्री नगर कचड़ा गोदाम में ले जाया जाता है। वहां कचड़ा के नाम से चोरी का लोहा बेचा जाता हैं। फ़िलहाल सभी लोहा तस्करों को न्यायिक प्रक्रिया के तहत जेल भेज दिया गया है।
