
बाघमारा के लोयाबाद थाना क्षेत्र के कतरास-धनबाद मार्ग के एकड़ा मोड़ के समीप हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार गुड्डू कहार की मौत हो गई। गुड्डु लोयाबाद 9 नम्बर का निवासी था। हाइवा की चपेट में आने के बाद आनन-फानन में घायल युवक को इलाज के लिए धनबाद भेज दिया गया,जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना के बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने कतरास-धनबाद मुख्य मार्ग को मुआवजा की मांग करते हुए जाम कर दिया। लोयाबाद पुलिस ने समझा बुझा कर सड़क जाम हटवाया। पुलिस ने हाइवा को जब्त कर लिया है।
