बेरमो अनुमंडल के कथारा फुसरो गोमिया सहित बोकारो थर्मल में योग दिवस को लेकर सीआईएसएफ के जवानों और डीवीसी के अधिकारियो और कर्मचारीयों ने स्वामी बिबेकानन्द ग्राउंड में योगाभ्यास किया। वहीं दूसरी ओर गोबिंदपुर डी पंचायत भवन में मुखिया चंदना मिश्रा के नेतृत्व में योगाभ्यास किया गया।
