
बेरमो के नावाडीह प्रखंड उपरघाट कंजकिरो पंचायत के विवाह मंडप में उपरघाट नौ पंचायत आजसू पार्टी बुद्धिजीवी की बैठक हुई विशिष्ट अतिथि के रूप में बुद्धिजीवी मंच के केंद्रीय उपाध्यक्ष डॉ लंबोदर महतो उपस्थित हुए इस अवसर पर डॉ मुकुंद चंद मेहता ने कहा कि आजसू पार्टी बुद्धिजीवी मंच का संगठन मजबूत होगा संगठन में कई सरकारी रियटर एंव सामाजिक लोगों को जोड़ा जाएगा जिससे आजसू पार्टी और मजबूत होगा वहीँ केंद्रीय उपाध्यक्ष लंबोदर महतो ने कहा कि समाज के हर वर्ग के लोगों को बुद्धिजीवी मंच में जगह देकर संगठन का जनाधार आगे बढ़ाकर आजसू पार्टी को मजबूत करना है
