
बेरमो के बोकारो थर्मल स्थित कार्मेल स्कूल में एक 9 वीं कक्षा के छात्र करण कुमार की शिक्षक ने पिटाई कर दी। करण का कसूर सिर्फ इतना था कि वह हाथ में रक्षासूत्र बांध कर आया था। पीड़ित छात्र खेतको गांव का रहने वाला है। घटना की सूचना पीड़ित छात्र ने अपने परिजनों को दी। सूचना मिलने के बाद छात्र के परिवार वालो के साथ विश्वहिंदू परिषद एवं बजरंग दल के दर्जनों कार्यकर्ता स्कूल पहुंचे और जमकर हंहामा किया। हंगामा करने वालों ने इसे हिंदू विरोधी मानसिकता बताते हुए आरोपी शिक्षक अमित कुमार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। विहिप के धनबाद जोन के मंत्री विनय कुमार ने बताया कि कार्मेल स्कूल प्रबंधन हिंदुओ की संस्कृति एवं सभ्यता के खिलाफ काम कर रहीं है। सिर्फ कलाई में मौलीधागा पहनने के कारण छात्र की पिटाई कर दी गई एवं जबरन मौलीधाग भी कैंची से काटा गया। उन्होंने प्राचार्या जॉयस कुल्लू से आरोपी शिक्षक क़ो बर्खास्त करने की मांग की। हंगामा को देखते हुए आरोपी शिक्षक
