
बोकारो के जैनामोड़ क्षेत्र के जैना बस्ती से सटे खांजो नदी से तीन युवक गायब हैं। आशंका जतायी जा रही है कि तीनों पानी के तेज बहाव में बह गए होंगे। पुलिस ने खांजो नदी के पास से बोलेनो कार संख्या जेएच09एपी-1224 युवकों का जिंस शर्ट, ट्रॉजर, गंजी, जूता और मोबाइल बरामद किया है। गायब तीनों युवक रिश्ते में मामा-भांजा लगते हैं। ये सभी शिक्षक कॉलोनी बांधडीह से निकले थे। लापता युवकों का नाम निलेश कुमार, मनीष कुमार एवं आकाश प्रीतम है। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार बांधडीह शिक्षक कॉलोनी से तीन युवक बलेनो कार में सवार हो कर घर से खांजो नदी नहाने की बात कह कर निकले थे। इस दौरान मनीष और आकाश की बात मां से भी हुई थी। परिजनों ने जब शाम के 3:30 से 4:30 के बीच फोन किया तब बात नहीं हो सकी। जब तीनों युवक देर शाम पांच बजे तक घर नहीं लौटे तब परिजनों ने तलाश शुरू की। इस दौरान उन्होंने खांजो नदी के पास बलेनो कार मिली। जिसमें युवकों के सामान बरामद हुए। इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। आसपास के लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गयी। लापता युवकों में निलेश कुमार धनबाद के भूली बस्ती का रहने वाला है। उसकी उम्र 30 साल के करीब है। वह रिश्ते में मनीष कुमार एवं आकाश प्रीतम का मामा लगता है। निलेश के पिता का नाम संतोष राय है। रविवार की सुबह तीन युवकों में से दो का शव बरामद किया गया।
