बेरमो के पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत चिनियागढ़ा के समीप 24 घंटे के भीतर दूसरी सड़क दर्घटना घटी है आपको बता दें की बीते रविवार को पहले सड़क दुर्घटना मे दो मोटरसिकिलों की टक्कर में दो की घटना स्थल पर और दो की रिम्स मे इलाज के दौरान कुल चार की मौत हुई थी वहीं आज फिर उसी जगह पर एक मोटर साईकिल सवार अनियंत्रित हो कर दुर्घटना ग्रस्त हो गया. जिस पर सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया वंही ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को 108 एम्बुलेंस के द्वारा प्राथमिक उपचार के लिए पेटरवार समुदायिक स्वास्थ केंद्र लाया गया जहाँ से प्राथमिक उपचार कर रिम्स रांची रेफर कर दिया गया आपको बता दें की कल और आज के दोनों घटनाओं में किसी भी बाइक सवार ने हेलमेट का उपयोग नहीं किया था जिस कारण चार लोग काल के गाल में समा गए
