बेरमो अनुमंडल अंतर्गत पेटरवार वन क्षेत्र के अंतर्गत मायापुर पंचायत के रोहर सीमानी गणेश किनारी के समीप 30 एकड़ गैर वन भूमि पर वन विभाग द्वारा पौधा रोपन को लेकर ट्रेंच कटिंग जेसीबी मशीन से किया जा रहा है जिसको को ग्राम सभा के ग्रामीण महिलाओं के द्वारा ट्रेंच कटिंग काम करने से जेसीबी मशीन को रोका गया पर काफी मशक्कत के बाद समझाने पर सभी महिलाएं वापस लौट गए हालांकि इस दौरान प्रशासन व महिलाओं के बिच नोकझोंक भी हुई उपस्थित वन क्षेत्र पदाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि इस गैर वन भूमि पर केंद्र सरकार के तहत फलदार एवं औषधियुक्त पौधा रोपन किया जायेगा।जिससे यहां के ग्रामीणो को मुख्य रूप से लाभान्वित होंगे।बयां दूं कि इस जमीन पर कुछ दिन पूर्व बुलडोजर से ट्रेंच कटिंग का काम किया जा रहा था लेकिन वन अधिकार क्षेत्र के ग्राम सभा के ग्रामीणों के द्वारा काम रोका गया था।पुनः उसी ट्रेंच कटिंग को आज लगभग 8 से 9 बुलडोजर के द्वारा जोर सोर से ट्रेंच कटिंग का काम पेटरवार सीओ ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव, पेटरवार वन क्षेत्र पदाधिकारी अरुण कुमार, बेरमो रेंजर विनय कुमार, पेटरवार थाना प्रभारी विनय कुमार,तेनुघाट ओपी प्रभारी सुनील कुमार,कसमार थाना प्रभारी उज्वल कुमार पांडेय एवम महिला कन्सटेबल सहित भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में काम किया जा रहा है।
