
बेरमो अनुमंडल में सरकारी शराब दुकानों में प्रिंट रेट से ज्यादा दाम लिया जा रहा है। यह मामला पेटरवार के तेनुरोड पर स्थित एक शराब दुकान का है। इस शराब दुकान में कर्मी 10 से 30 रूपया तक अधिक ले रहे हैं। एक ग्राहक ने जब इसकी सूचना अबकारी विभाग बोकारो के इंस्पेक्टर रवि देव को दी तो उन्होंने दुकानदार से बात कर अतिरिक्त राशि वापस करने को को कहा। इसके बाद दुकानदार ने ज्यादा पैसा जो लिया था उसे वापस किया।
