बोकारो जिले के सेक्टर वन स्थित हंस मंडप में अहले सुबह भीषण आग लग गयी. जिसके बाद मंडप पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है. बताया जा रहा है कि हंस मंडप में ही इस्कॉन का राधा कृष्ण मंदिर है, वह भी जलकर पूरी तरह से खाक हो गया है. इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर दमकल की पांच गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने में जुट गयी. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. जानकारी के अनुसार इस्कॉन मंदिर और हस मंडप में अचानक लगभग 8:30 बजे आग लग गयी. आग लगते ही इस्कॉन मंदिर और हंस मंडप पूरी तरह से धू-धूकर जल गया. प्रभु की सेवा में लगे सेवकों का कहना है कि अचानक से धुआं उठा जब तक कुछ समझ पाते तब तक आग की लपटें तेज हो गई थी. किसी तरह राधा कृष्ण की मूर्ति को बाहर निकाल, लेकिन मंदिर में रखे निमाई निताई और प्रभु पाल मूर्तियां पूरी तरह से जलकर खाक हो गयी. मंदिर के संचालक जगन्नाथ दास ने इसे साजिश करार दिया है. हालांकि मंदिर के ही एक सेवक ने बताया कि आग मोटर रूम से लगनी शुरू हुयी थी. जिसके बाद यह आग फैली है. मौके पर पहुंची पांच दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है. जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक पूरी तरह से हंस मंडप पर मंदिर जलकर खाक हो चुका था. इस अगलगी की घटना में लाखों के नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है.
