बोकारो : डीवीसी पेंशनभोगियों और कर्मचारियों ने पूर्व घोषित तय कार्यक्रम के तहत मुख्यालय प्रबंधन द्वारा डीवीसी पेंसनर्स के उपर थोपी गई एकतरफा CPPC के विरोध में डीवीसी प्लांट गेट पर एक सामूहिक विरोध प्रदर्शन किया गया एवं वरीय महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रधान को एक ज्ञापन भी दिया गया। जिसमे सदस्य वित के द्वारा डीवीसी एक्ट के विरुद्ध, बिना बोर्ड से अनुमोदन लिए, बिना किसी यूनियन के साथ चर्चा के 2018 से ही बैंकों के साथ सीपीपीसी का एक तरफा एग्रीमेंट करने का विरोध किया इस प्रदर्शन में ट्रेड़ यूनियन, डीवीसी श्रमिक यूनियन, कर्मचारी संघ, डीवीसी स्टाफ एसोसिएशन, डीवीसी एच एम के यू, शामिल थे।
