अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सामूहिक रूप से योग शिविर का आयोजन किया गया। बोकारो जिला प्रशासन ने सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाइन मैदान में योग शिविर का आयोजन किया। योग प्रशिक्षकों ने अधिकारियों के साथ-साथ आम लोगों को भी योग अभ्यास कराया। उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा की अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिले के सभी महत्पूर्ण जगहों पर योग दिवस मनाया जा रहा है। अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर जिला वासियों से अपील किया कि वे नियमित करें और निरोग रहें। एसपी चंदन झा ने कहा की योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए।
